BABY
आपका बच्चा आपको हर एक तरह की इन्फॉर्मेशन देता है , वो कैसे रहना चाहता है, आपको वो किस तरह ट्रीट करने बोलता है अपने साथ सब कुछ, बस वो सब समझने के लिए अपने बच्चे की एक्टिविटीज नोटिस करने की जरूरत है | बच्चा क्या होता है ? क्या आपने कभी ये बात सोची है ! बच्चा एक प्राकृतिक द्वारा रचा हुआ खिलौना है उसे आप जिस तरह रखोगे, ढालोगे वो वैसा ही बन जयेगा | जैसे देखीये मै एक एक्साम्प्ल ले कर के समझाता हूँ | कोई भी सामान हो जैसे आपकी गाड़ी (car,bike) को आप अच्छे से संभाल के रखोगे, उसकी अच्छे से सर्विसिंग रिपेयरिंग टाइम से करवाते रहते हो तो वो आपको कभी भी धोखा नहीं देती है अरे! अरे ! वो धोखा नहीं जो समझ रहे हो आप लोग , मतलब की कभी बहुत जरूरी रहा कही जाना और वो ख़राब हो जाये एकदम चलने के लायक ही नहीं रहे उसतरह का धोखा |
(baby, newborn, toddler, infant) - मे अंतर
यह अलग अलग नाम बच्चे के जन्म से लेकर के 4 वर्ष तक बाटा गया है |
1. newborn - अक्सर उन बच्चे को newborn के लिस्ट मे रखा जाता है जो की अभी जन्म से 2 month के बीच हो |
2. infant - इस लिस्ट मे वो आते है जो 2 months से 1 year के बीच के बच्चे होते है |
3. baby - इस लिस्ट मे कोई भी जो 1 year से 4 years के बीच आते हो |
एक डिक्शनरी है जिसका नाम the merriam webster है जिसका कहना है की newborn चाइल्ड वो है जो की अभी अभी जन्म लिया है जिसका की कोई age सेट नहीं किया है की इसी उम्र तक उसे नूबोर्न कह सकते है
वो डिक्शनरी मे infant के बारे मे भी चर्चा है पर उसपे भी कोई भी age लिमिट नहीं लगया है बस उसे फर्स्ट स्टेज ऑफ़ बेबी बतया है "बड़ा बच्चा"|
The world health organization(WHO) का मनना है की 28 दिन से काम उम्र का बच्चा को आप newborn infant, or neonate कह सकते है |
Growth and Development
बच्चे जन्म लेने से लेकर 1 year के उम्र के बीच बहुत जल्दी बड़े होते है | वो इस बीच मे हसना, लुघ्रना, बैठना, ताली मरना, छोटा मोटा सामान उठाना,इत्यादि बहुत सरी छोटी मोटी काम सीख लेता है | बहुत बच्चा तो इस उम्र तक तो थोड़ा बहुत बोलना भी सीख लेते है |
इस स्टेज के अंत अंत तक तो बहुत बच्चे तो चलना और खड़ा होना भी सीख लेते है और तो और ये अपने वेट के ट्रिपल हो जाते है अपने बर्थ वेट से | और ये 6 - 8 inches तक लम्बे हो जाते है |
Toddlers
merriam webster dictionary के अनुसार जो बच्चा अभी अभी बस चलना सीख रहा है या फिर चलना शुरू किया हो | इनका लगभग एक साल हो रहा होता है |
toddlers उन बच्चो को भी बोला जा सकता है जिनका उम्र एक साल से चार साल के बीच में है | ऐसे ही तोडलेर्स का अलग अलग डिफिनाशंस होता है | इसका कोई भी ऐज लिमिट नहीं है | बहुत साई लोगो का मानना है की बच्चो का टोडलर वाला age लिमिट उस समय समाप्त होता है जब बच्चा preschool जाने लायक हो जाता है |
जबकि एक इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका है जो toddler वो बच्चा को मानता है जो 12 से 36 महीने के बीच वाले उम्र में रहता है |
Growth and Development
जैसे जैसे बच्चे अपने लाइफ के दुसरे साल में जाते है वो उतना ही नया नया काम करते है जो की वो कर सके | 18 महीने तक लगभग सभी बच्चे चलना अच्छी तरह सीख लेते है | वो इसबीच बात करना भी सीख लेते है , और पहचान भी अच्छी तरह कर लेते है |
वे जैसे - जैसे बड़े होते है वैसे वैसे वे अपने भावनाओ को अच्छी तरह से वयक्त करते है | वे खुद कपड़ा पहन कर को तैयार हो जाते है | वे छोटा मोटा खेल भी खेलने और उसका आनंद लेने लगते है |
0 Comments