* क्या होता है बेबी फ़ूड garber !
गेरबेर प्रोडक्ट्स (gerber products Inc.) दुनिया का सबसे बड़ा बच्चो का सामान उत्पाद करने वाला कंपनी है | इस कंपनी की शुरुआत 1927 के गर्मी के मौसम मे ,फ्रेमोंट,मिशिगन मे हुआ था | जब डेनियल फ्रैंक गेरबेर (1898-1974)fremont canning company के मालिक ने देखा की उनकी पत्नी अपने सात महीने की बेटी(sally) के लिए हाथ से भोजन बना रही थी | तो गेरबेर के दिमाग मे एक बिज़नेस का आइडिया आया, जो की बच्चो का खाना बना कर बेचने वाला आईडिया था | तो उसने वही स्टार्ट दिया | 1928 मे वे पांच तरह के प्रोडक्ट्स तैयार कर के मार्केट मई डिस्ट्रीब्यूट करने लगे (beef vegetable soup and strained peas,prunes,carrots,and spinach.) छः महीने बाद ही उनका प्रोडक्ट्स पूरे दुनिया मई डिस्ट्रीब्यूट होने लगा |
हाला की यही मना जाता है की गेरबेर की पहली इंस्पिरेशन तो डोरोथी गेरबेर ही थी उनके बेबी फ़ूड प्रोडक्ट्स के लिए | एक दिन डोरोथी किचन मे गई और अपनी बच्ची के लिए फ्रूट्स और वेजटेबल्स से
उसके लिए खाना बना ली | फिर कुछ देर बाद अपने पति (daniel) को बेबी फ़ूड इंडस्ट्री मे बनाने का सलाह देने लगी जिससे की हर एक बच्चों की माँ का एक काम आसान हो जयेगा |
पर 1994 मे (gerber) ,(sandoz laboratories) से मिल गयी | फिर दो साल बाद (sandoz) , (CIBA-Geigy) से मिलकर (Novartis) कंपनी मई बदला,जो की दुनिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल कंपनी है | अंत मे gerber, Nestle को बेच दिया गया 5.5 billion डॉलर मे |
* कितने साल के बच्चो के लिए है ये baby food gerber |
यह बहुत ही कन्फुसिंग है जब आप pre- made फ़ूड और homemade फ़ूड को कंबाइन करना हो तो |
gerber, जो की एक बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है जिसमे की रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क कुछ इसप्रकार होते है जैसे "1st Foods", "2nd Foods","3rd Food" | जबकि दुसरे ब्रांड्स सिर्फ उसे करते है "1","2","3" जो की बच्चे की age दर्शाता है याफिर किस तरह का फ़ूड किस स्टेज के बच्चे के लिए सही है |
पॉपुलर ब्रांड्स चार स्टेज मे काम करता है, जिसमे 4 से 6 , और 12 months से ऊपर तक | ये सब स्टेजेस पूरी तरह मानकीकृत नहीं है | पर फिरभी आसान भाषा मे नीचे अच्छे से बतया गया है |
Stage 1: Age 4 to 6 Months
आप लोग अपने बच्चो को खिलाना स्टार्ट करते होंगें 4 से 6 महीने के बीच मे जिसमे की single-ingredient फ़ूड आते है जैसे की rice cereal या pureed fruits या vegetables.
पॉपुलर ब्रांड्स के कुछ प्रोडक्ट्स :-
* Gerber 1st Foods
* Heinz step 1 beginner Food
* Beech-Nut Naturals Stage 1
* Earth's Best 1st Beginner Foods
Stage 2: Age 7 to 8 months
जब बच्चा 7 साई 8 months के होते है तब वे दो बेबी फ़ूड खाने लायक हो जाते है जिसमे की सिंगल इंग्रीडिएंट्स और मिक्स्ड फ़ूड होते है जो की किसी एक फ़ूड का pure मात्रा नहीं होता है |
पॉपुलर ब्रांड्स के कुछ प्रोडक्ट्स :-
* Gerber 2nd Foods Garden Vegetables
* Beech-Nut Naturals Stage 2 Apples & Bananas
* Earth's Best Corn and Butternut Squash
* Heinz Strained Vegetables
Stage 3: Age 9 to 12 Months
9 से 12 months के बच्चे को "3"बेबी फ़ूड खाने के लायक हो जाते है | इस तरह की फ़ूड मे जयदा टेक्सचर और छोटा चूंकिपन होता है जो की चबाने के लिए एन्कोरऐज करता है |
पॉपुलर ब्रांड्स के कुछ प्रोडक्ट्स :-
* Gerber 3rd Foods Broccoli & Carrots With Cheese
* Beech-Nut Naturals Stage 3 Chicken Lasagna
* Earth's Best Chunky Orchard Fruit (Chunky Blend)
* Heinz Vegetables Beef & Spaghetti (Junior Foods)
ये सब बेबी फ़ूड के जार्स को आसानी से पहचाना जा सकता है क्योकि इनसभी की डब्बा बड़ा होता है stage 1, stage 2 के varients से |
Stage 4: After Age 12 Months
स्टेज 4 मे बच्चे अब "4" मे आ चुके होते है जब की वे अपना फर्स्ट ईयर कम्पलीट कर चुके होते है और इनका दूसरा साल का स्टार्टिंग होता है | अब से आप अपने बच्चे को ऐसा खाना खिलाना चाहते होंगे जो आपकी पूरी फैमिली खाती होगी या फिर आप बाजार से बना हुआ टोडलर फ़ूड ही खरीद कर दे |
पॉपुलर ब्रांड्स के कुछ प्रोडक्ट्स :-
* Gerber Toddler Foods Apple Mango Brown Rice With Vanilla
* Beech-Nut Naturals Table Time Peach Dices in White Grape Juice From Concentrate
* Earth's Best Toddler Breakfasts, Snacks, and Entrees
* Heinz Step 4 Toddler Cuisine Chicken & Stars With Vegetables & Gravy
*कितने पैसे का आता है baby food gerber |
सभी प्रोडक्ट्स के अलग अलग रेट होते है, उसके age या स्टेज या जार का साइज के अनुसार प्राइस फिक्स किया जाता है लेकिन डब्बे पे लिखा MRP(maximum selling price) से ज़्यदा दाम मे कोईभी नहीं बेच सकता है
अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदते है तो सभी अगल अलग कम्पनीज अलग अलग डिस्काउंट पे बेचती है |
जैसे flipkart baby food gerber :-
* Gerber Baby Snacks 42 g. 4.5. ₹450. ₹595. 24% off.
* Gerber Baby Puffs 42 g. 4.2. (39)
* Gerber Baby Munchies 226 g. (13) ₹280.
* Gerber Cereal Combo 227g (8oz) (Pack of 2) - Hearty Bit... 454 g, Pack of 2, 6. 4.7. ₹1,183.
*specifications : baby food gerber
सभी की स्पेसिफिकेशन्स अलग अगल होती है क्योकि आप कौन सी catogries या स्टेजेस का प्रोडक्ट लेगें ये तो आपपे निर्भर करता है |
लेकिन फिरभी आपको समझाने के लिए generally आसान तरीके से नीचे समझया गया है |
General
Brand Gerber, etc....
Model Name मॉडल नाम कुछ भी रखा जा सकता है , लेकिन अकसर कम्पनीज मॉडल नाम वही रखती है जीस चीज़ से बेबी फ़ूड बनी है |
Quantity इसमें कितने वेट का फ़ूड है, यह कितने kg या gram का है |
Type यह एक प्रकार का टाइप है जिसमे आर्गेनिक कॉम्पोनेन्ट के मे बतया जाता है |
Age Ideal For कितने महीने के बच्चे के लिए है |
Ingredients यह बताता है कौन सा इंग्रीडिएंट्स मिला है और वह क्या फयदा करता है बेबी के हेल्थ मे |
Organic -----------
Added Preservatives ------------
Container Type इसमें कंटेनर कूँ सा इस्तेमाल किया गया है |
Key Flavors मैनली कौन सा फ्लेवर का टेस्ट आएगा
Flavouring Agents ------------
Storage Instructions कहा और कितने तापमान वाले जगह मे रखना है |
Food Preference बेबी फ़ूड शाकाहारी है या फिर मांसाहारी यहाँ लिखा होता है |
*Baby food gerber ki review
वैसे तो सब लोग अलग अलग reviews देते है जिनको जैसा लगता है वो अपने अनुसार review देते है | फिर भी एवरेज रिव्यु लास्ट ईयर के अनुसार 4 स्टार रेटिंग है जो की ठीक ठाक रेटिंग होता है किसी भी प्रोडक्ट्स के लिए |
*अक्सर पूछी जाने वाली सवाल
दिमाग मे जितने भी तरह के सवाल आते है सब के सब ऊपर के ब्लॉग पढ़ने के बाद मिल ही जयेंगे , अगर फिर भी आपके दिमाग मे कुछ अलग तरह की सवाल आते है तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है,मे उसका जबाब देने का जल्द से जल्द कोसिस करूँगा |
*निष्कर्ष
अब ये तो एक इंसान तभी तय कर सकता है की उसे कौन सी सामान खरीदना है या कौन सी नहीं जब उसे उसकी सभी एडवांटेज और डिसएडवांटेज पता हो | जो की सारी की सारी जानकारी आपको ऊपर दिए ब्लॉग मे मिल जयेगी |
0 Comments