हेलो दोस्तों ! तो आज हमलोग जानेंगे :-
Online FIR Kaise Kare: आज - कल के समाय में सभी काम ghar baithe baithe ही इंटरनेट के जरिये होने लगी है , चाहे वो Vaccination certificate डाउनलोड करना हो , किसी भी तरह का फॉर्म Fill Up करना हो , Online शॉपिंग या फिर वोटर Id कार्ड अप्लाई करना हो | और तो और अब आप ghar baithe baithe FIR ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है | ये बात बात बहुत काम लोगो को ही पता है की अब घर बैठे किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज करा सकते है , तो यदि आपको पता न हो तो नीचे पढ़ के जानकारी ले ले , अगर आपको पता हो तो अपने दोस्तों या जान पेचान के लोगो तक ये शेयर करे ताकि सभी लोग जागरूक हो सके |
हमारे देश में FIR दर्ज करवाना एक बहुत ही बड़ी समस्या माना जाता है क्योंकि हमलोगो को FIR दर्ज करने के लिए सबसे पहले हमे एक पुलिस स्टेशन जाना पड़ता है। फिर काफी इंतजार भी करनी पड़ती है और तो और पुलिस के बहुत सारे सवालों के जवाब भी देने पड़ते है ,जिस वजह से बहुत लोग इसे झंझट समझ कर FIR दर्ज नहीं करना चाहते | हमारी इसी समस्या को समझते हुए पुलिस द्वारा ऑनलाइन एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की सुविधा शुरू की गयी है, जिससे सही तरह के क्राइम पे पुलिस की नजर और भी आसानी से चली जाएगी |
अगर आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लेते हो तो आपको online fir in bihar , up police online fir , Jharkhand Police FIR Online , इत्यादि सभी राज्यों के पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पे कम्प्लेन दर्ज करना जान जाओगे |
Online FIR Kaise Darj Kare
Online F.I.R. दर्ज करवाने के लिए आप नीचे दिए गए Steps की सहायता ले सकते है:
Step 1: Visit official Website
सबसे पहले आप जिस राज्य में FIR दर्ज करना चाहते है, उस राज्य की पुलिस की Official Website को google पे सर्च कर के ओपन करें।
जैसे :- अगर आप बिहार में रहते हो तो आप http://biharpolice.in/ पे जाओगे | जिससे online fir in bihar कर सकोगे |
अगर आप उत्तेर प्रदेश में रहते हो तो आपको https://uppolice.gov.in/ पे visit करना है | जिससे up police online fir कर सकोगे |
अगर आप ऐसे ही किसी राज्य में रहते है तो आप अपने राज्य के पुलिस के ऑफिसियल website विजिट कर सकते है |
Step 2: online Complaint Registration
अब वेबसाइट में Click Here To Register a Complaint वाले ऑप्शन या फिर नागरिक सेवा या शिकायत पंजीकरण का ऑप्शन ओपन करे। यह option हर राज्य की पुलिस की अलग-अलग वेबसाइट होने के कारण अलग स्थान पर होती है।
Step 3: Register FIR
वैसे तो आपको "Click Here To Register a Complaint" पे क्लिक करते ही आपके पास कम्प्लेन का डिटेल Fill करना होगा या बहुत सरे राज्य के ऑनलाइन कम्प्लेन के ऑफिसियल वेबसाइट पे अगर आप पहली बार ऑनलाइन FIR कर रहे है तो आपको “New User” पर क्लिक कर के आपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल ID की मदद से लॉगिन अकाउंट बनाना होगा। अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आप सीधे अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से ऑनलाइन FIR पंजीकरण का पेज ओपन कर सकते है।
Step 4: Fill Details
Online FIR एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी जैसे- घटना का स्थान(place of Incident), समय(Time), Complaints Type आदि को अच्छी तरह से भरे।
Step 5: Submit FIR
आपके द्वारा फाइल की गयी संपूर्ण जानकारी को एक बार अच्छी तरह चेक कर ले और 'Keep my information confidential' पे टिक करने के बाद या फिर “Submit” पर क्लिक करे।
Step 6: Enter Verification Code
सबमिट करने के पश्चात् आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा,उस कोड को डाले। जिससे आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी और
आप Submitted Online FIR की Copy निकाल सकते हैं।
नीचे कुछ राज्यों के पुलिस के Official Website के लिंक्स दिए गए है , जिसपे क्लिक कर के आप सीधे उस वेबसाइट पे जा सकते हो जहा आप Online FIR दर्ज करा सकते है |
- Online FIR Bihar – http://biharpolice.in/
- Online FIR UP – https://uppolice.gov.in/
- Online FIR Delhi – delhipolice.nic.in
- FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
- Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
- Online FIR Jharkhand – https://jofs.jhpolice.gov.in/
- Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
Online FIR करने के लिए Documents जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी नीचे दी जा रही है !
- Mobile Number
- Email ID
- Aadhar Card
- Address Proof
- Other Documents
“Crime And Criminal Tracking Network And System” हमारे भारत सरकार का एक Project है। इसमें देश के हर एक राज्य के सभी Police Station और Police Head Offices को कम्प्यूटर तथा इंटरनेट की सहायता से सभी Police Station को आपस में जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो की लॉ एंड आर्डर को मेन्टेन करने में तथा लोगो को जल्द से जल्द मदद करने में बहुत ही जरूरी कदम उठया गया है।
इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा नीचे Comment कर जरूर बाताए , और आपको कौन से टॉपिक से Releted पोस्ट अच्छा लगता है !, अपना Suggestion जरूर दे | और ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए Social media के आइकॉन पे क्लिक कर के SHARE जरूर करे |
|| धन्यबाद ! ||
0 Comments