आजकल बहुत सरे लोग इंटरनेट पे सर्च इंजन में खोज रहे है - " जल्दी आमिर कैसे बने " , " जल्दी आमिर बनने के नुस्के" , "जल्दी से करोड़पति कैसे बना जाए " इत्यादि , इत्यादि | ये सब सुनने में तो बहुत ही आसान और जल्दी से आमिर बना देने वाला लग रहा है | और ये सब सुनने में भी रोमांचक सा लगता है |
amir kaise bane
वैसे तो आजकल जल्दी अमीर बनना कौन नहीं चाहता ! आजकल जिससे पूछो वही अमीर बनने की सपने देखता है , आमिर ओर भी आमिर बनना चाहता , और गरीब भी आमिर बनना चाहता है | ये बात आप खुद ही सोचो अगर अमीर बनना इतना ही आसान होता की सोचते ही आमिर बन जाओ, फिर तो दुनिया का हर आदमी आमिर होता ! फिर भी आपने ऐसे बहुत लोगो को देखा होगा या जानते होंगे जो बहुत ही जल्दी अपने जीवन में अमीर के साथ ही जीवन में सफल हो जाते है | इन लोगो को देख कर एक न एक बार आप भी सोचते ही होंगे की मैं इसके जैसा क्यू नहीं ?
अमीर बनने के लिए आप कोई न कोई व्यपार ही कर सकते है क्योकि आप किसी भी नौकरी (चाहेए वह सरकारी हो या गैर सरकारी) कर के अमीर तो आप बनने से रहे ! यह सब बाते मै इसलिए कह रहा हूँ क्योकि दुनिया में जो कोई भी आजतक अमीर बने है उनमे से सभी लोग व्यापार ही करते थे |
नीचे दिए हुए पॉइंट्स में कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया (जैसे - क्या करे , कैसे स्टार्ट करे , इत्यादि ) लिखा गया है जिससे आप जान पाओगे की व्यापार करने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए :-
- आप जो भी व्यापार करे उसमे अपना ध्यान लगये |
- आप वही व्यापार करने का सोचे जिसमे आपका मन अच्छे से लगता हो तभी आप कुछ बड़ा कर पाएंगे |
- आप अपने व्यापार को जितना हो सके ऊपर ले जाने के बारे में सोचे |
- अपने व्यापार का प्रचार- प्रसार करने में सरमाये नहीं क्यों की इसी आपको ही नुकसान होगा |
- अपने व्यापार के हरेक दाव-पेच को सीखते रहे |
- अपने व्यापार को बाजार में फ़ैलाने पाई जयदा से जयदा ध्यान दे |
- अपने व्यापार को जल्दी से जल्दी पूरे दुनिया में फ़ैलाने के लिए इंटरनेट तथा नए तकनीकों का इस्तेमाल करे |
नीचे दिए कुछ व्यापार करने के आईडिया है जो आपको जल्दी अमीर बनने में मदद करेंगे |
नया सामान और डिज़ाइन बनाये और बेचे | create new product & design then sell.
जब आप नया सामान बनाते हो और उसको एक ब्रांड बनाना कहते है तो आपको अपने ब्रांड की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन (Intellectual property protection) लेना रहता है | यह एक प्रकार का लाइसेंस होता है जिसके बाद आप पैसा कमा सकते है | ये जरूरी होता है क्योकि अगर कोई आपके ब्रांड की कॉपी बना कर बेचता है तो उसपे आप कानूनी करवई कर सकते है |
लाइसेंस मिलने के बाद आपके ब्रांड की कोई भी कॉपी बना के नहीं बेच सकता सिवाए आपके !, लेकिन आप अब उस ब्रांड क मालिक रहते है आप उसकी प्रचार कर सकते है , उसको बेच सकते है | इसमें अच्छा यही होता है की आप एक ऐसा प्रोडक्ट को चुने जो मार्केट में किसी नै नहीं देखा हो , वो सामान जयदा बिकता है | और आप जयदा तरकी करेंगे वो व्यापार में |
कोई अच्छा सा ऎएप बनाए | To built a new app.
आज का समय है बल से नहीं बुद्धि से काम लेने का , इसलिए जैसा की सब कोई जानते है आज के समय में हरेक काम स्मार्टफोन से होती है और उस स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल रहना बहुत आवश्यक हो गया है को की हमारे सरे कामो को आसान कर देता है |
इन बातो को ध्यान में रखते हुए अगर आप कोई app developer हैं या नहीं भी है तो क्या हुआ अगर आपको ये सब में इंट्रेस्ट है तो सीख लीजिये उसके बाद आप एक शानदार अनोखा एप्प तैयार कर सकते है |
इसके बाद आप चाहए तो एप्प को play store पे paid कर के बेच सकते है | या फिर आप अपने एप्प में Admob के एड्स activate करके भी बहुत पैसा कमा सकते हैं |
0 Comments