कोरोना virous यानि कोबिड-19 एक ऐसी महामारी है जिससे पूरे मानवजाति को खतरा है | जिसकी वजह से अब तक बहुत सरे लोग अपनी जान गबा चुके है | सभी देश इसको लेकर सीरियस है और अपने-अपने देश में vaccination का काम बहुत जोरो से चला रहा है , जिसमे भारत भी कोरोना वैक्सीन अपने नागरिको को मुफ्त में उपलबध करवा रहा है, हलाकि शुरुआत में यहाँ अधिक आवादी के कारन vaccination की गति धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब सरकार इसपे अधिक ध्यान दे के vaccine की production बहुत हद तक बढ़ा चुकी है ताकि हर एक नागरिक अपना टीकाकरण करवा के इस ह्यूमन-टू-ह्यूमन ट्रांसमिशन की चैन तोड़ के इस महामारी से बच सके |
हमारे भारत देश में अभी 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले को फ्री टीकाकरण करा जा रहा है, जिसमे Covisheild , Covaxin , Sputnik , Jhonson and Jhonson single dose , इत्यादि अभी भारत में मौजूद है |
18 से काम वाले बच्चे को भी वैक्सीन देने के लिए तैयारी चल रही है जो की जल्द ही हो जएगी उसके बाद सभी को टीकाकरण दे दिया जायेगा |
यह बात तो आपको पता होगा की जो लोग कोरोना की First या Second डोज़ ले चुके है , वो अपना vaccination सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है जो की बहुत महत्वपूर्ण होती है, यह जरूरी भी है क्योकि आने वाले समय में यह एक जरूरी दस्ताबेज की तरह काम आएगी |
covid-19 सर्टिफिकेट वो ही डाउनलोड कर सकते है जो कम से कम First dose लिए हो या First और Second Dose ले चुके हो | यह certificate किसी के भी द्वारा Download किया जा सकता है, इसकी मदद से यह पता चलता है की वैक्सीन की खुराक ली हुई है |
- कोरोना के बारे में जाने कैसे फैलता है ये - Click Here...
Vaccination Certificate डाउनलोड करना महत्वपूर्ण क्यों है ?
ये सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के अनेको फयदे है जैसे की :-
- आपने वैक्सीन कब-कब और कितनी खुराक ली हुई |
- इसके आधार पे आपको कही भी travel करने की अनुमति दी जा सकेगी |
- यह एक सरकारी दस्ताबेज के तरह भी काम आ सकती है |
- इसकी मदद से आपको हर एक सुविधा दिया जयेगा जो सरकार द्वारा दिया जाता है |
- इसके सभी Certificate में अलग-अलग नंबर रहता है जो हर एक को Unique बनाता है |
- ऐसे ही इसके और भी फायदे है |
अब तो आपको पता चल ही चूका होगा की यह Certificate आपके लिए कितना जरूरी है इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए आपको एक हार्ड photo copy रखना कितना जरूरी है , हलाकि आप इसे कही भी और कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |
तो चलिए जानते है Cowin वेबसाइट से covid-19 vaccination सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने का step-by-step परिक्रिया :-
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर की किसी भी ब्राउज़र में Cowin.gov.in को सर्च कर के उस website पे जानी है |
Step 2 :- जैसा आप इमेज में देख पा रहे होंगे, आपको राइट साइड के ऊपर में Register/Sign in का बटन बना मिलेगा इस्पे आपको क्लिक कर के आगे बढ़ना है |
Step 3 :- इसके बाद आपके सामने एक नया window खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर भरना है, जो आपने टीकाकरण के समय में मोबाइल नंबर दिया था |
Step 4 :- आपको Get otp पे क्लिक या टच कर के अपने Registered मोबाइल नंबर पे Otp प्राप्त करनी है |
Step 6 :- अब आपके सामने एक Account Details वाली विंडो खुल के आएगी जिसमे आपकी vaccination से रिलेटड सभी डिटेल्स होगी |
- कोरोना का वैक्सीन की Dose लेना क्यों जरूरी है - Click Here...
NOTE :- अगर आपके Verify & proceed करने के बाद अगर Account Details वाली विंडो ओपन होकर नहीं आती है तो आपने मोबाइल नंबर दूसरा डाला था, वैक्सीन लेते टाइम | तो दूसरा मोबाइल नंबर डाल के Step 4 से फिर से आगे बढे |
Step 7 :- आपके Account Details वाली विंडो पे Right साइड के नीचे में Certificate का बटन बना हुआ होगा(जैसा की आप नीचे इमेज में देख प् रहे होंगे) उसपे क्लिक या टच करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होना start हो जाएगा |
- Health ministry - 1075
- Child - 1098
- Senior citizen - 14567
- Mental health - 08046110007
हमारे इस ब्लॉग में आपने online vaccination certificate डाउनलोड कैसे करे? जाना वो भी बड़े ही आसान तरीके से | आशा करते है आपको ये ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा जिसमे Covid-19 वक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना सीखा, अगर ये आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहते हो तो अभी अपने Social मीडिया अकाउंट जैसे whatsapp , facebook इत्यादि पे भेज दे , नीचे शेयर के आइकॉन पे क्लिक कर के |
पूरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यबाद |
0 Comments