bina notice ke court marriage : इसमें हमलोग जानेंगे Court Marriage Ki Fees Kitni Hai , एक तरह से बोला जाए तो court marriage kaise kare ka hindi में बतएंगे , जिसमें हमलोग court marriage process in hindi में जानने वाले है, ये भी जानेंगे की court marriage mein kitna paisa lagta hai , तो पूरा ब्लॉग को अच्छी तरह पढ़िए ताकि अच्छे से समझ आ जाए |
भारत में एक हिंदू की शादी के लिए मैरिज एक्ट 1955 या स्पेशल मैरिज एक्ट 1954, इसके तहत सभी रिश्तों को दर्ज किया जाता है। इस के अनुसार जो कोई भी कोर्ट से शादी करता है। usko को कोर्ट मैरिज करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो की में नीचे बताने वाला हु , तो बने रहे इस पूरे ब्लॉग में -
bina notice ke court marriage - 2022 ka naya niyam! |
bina notice ke court marriage / court marriage rules in hindi 2022
ये कोर्ट का बहुत ही तगड़ा डिसिशन आया हुआ है की अगर आप स्पेशल Marriage कर रहे हो , यानि की यदि inter-caste या inter-religious शादी कर रहे हो तो अब bina notice ke court marriage कर सकते हो | ये जानकारी Hindustan times और भी बहुत सारी न्यूज़ media ने इसे छापा है |.
ये दिल्ली कोर्ट ने ये फैसला दिया है की special marriage में parents को bina notice ke court marriage कर सकते है | वो बस couples को नोटिस भेज सकते है जो शादी करने वाले है |
ये तो बात सही है 90% केस में ऐसा होता है की अगर आप inter-caste शादी कर रहे हो तो parents Allow नहीं ही करेंगे न, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली कोर्ट ने फैसला दिया है की आप inter-caste marriage में आप Couples के parents को नोटिस नहीं भेजोगे नहीं तो उनपे करवाई होगी जिसने फैसला का उलंघन करेगा |
अब इसकी सुरवात कहा से होती है,आखिर कोर्ट ने ये फैसला क्यों सुनाई चलिए जानते है -
अब हुआ ये की साल 2020 में SDM ने एक couple के parents को notice भेज दी जब उनकी शादी हो रही थी, अब लड़की के पेरेंट्स पूरा गुस्सा गए क्योकि वो inter-caste शादी हो रही थी और लड़की को पकड़ के रूम में बंद कर दिया , फिर जो Spouse था जिससे वो लड़की की शादी होने वाली थी , वो कोर्ट में जा के Hebeas Corpus(Article32)(यदि आपके मूल अधिकार का हनन होगा तो आप ये कर सकते हो) लगा दिया, उसी का अभी नया फैसला आया है , ये की 10 दिसंबर 2021 के बाद सभी officials - DM, SDM और भी Officers के लिए की आप ये स्पेशल मैरिज का notice पेरेंट्स को न भेजे | तो अब कोई भी bina notice ke court marriage कर सकते है |
कोर्ट मैरिज में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- विवाह Registration का Application.
- विवहा का साक्छ
- Photograph - 2 जोड़े |
- आयु प्रमाण पत्र दोनों के ( हाईस्कूल की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र ) इसमें से एक कोई |
- Address proof ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड ) इसमें से एक कोई |
- दो गवाह और उनकी Photograph.
bina notice ke court marriage - 2022 ka naya niyam! |
कोर्ट मैरिज कितने दिनों में हो जाती है
कोर्ट मैरिज करने में 36 दिन लगते हैं। कोर्ट के कुछ सिद्धांत कानून हैं। जिसे Follow करने में उन्हें 36 दिन का समय लगता है। सबसे पहले आपको शादी के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है। फिर आपको अपना सभी डाक्यूमेंट्स देना पड़ता है।
प्रत्येक Documents देने के बाद, Registration के कार्यालय से आपके घर पर एक notice भेजी जाती थी। लेकिन अब स्पेशल marriage के अनुसार अब कोई भी नोटिस parents को नहीं भेजी जाती है | इस Process के होने में काफी थोड़ा दिन ख़त्म होता है। तो आप एक या दो दिन में तो कोर्ट मैरिज नहीं कर सकते। यदि आपको एक या दो दिन में शादी करनी है, तो इसका भी Solution है, क्योकि आप हो Gyanunboxed की साइट पे।
एक या दो दिन में आपकी शादी हो सकती है। अगर आप हिंदू धर्म के हैं,तो फिर, आप मंदिर में शादी करके वहां से एक प्रूफ या Certificate प्राप्त करके अपने रजिस्ट्रार ऑफिस में विवाह घोषणा के लिए एक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह Certificate को बनने के लिए सिर्फ एक दिन ही लगता है। इस तरह आप एक से दो दिन में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। hehehe!
court marriage mein kitna paisa lagta hai /Court Marriage Ki Fees Kitni Hai
भारत के संविधान में विवाह अधिनियम 1954 को कोर्ट मैरिज के लिए अधिकृत किया गया था। बाद में भारत की स्वतंत्रता, हमारे राष्ट्र का संविधान बना और भारत के संविधान के अनुसार, सभी दिशा-निर्देशों और दिशानिर्देशों को चलाया जाता है।
court marriage mein kitna paisa lagta hai : कोर्ट मैरिज का कोई खर्चा नहीं है। इसमें आपको सिर्फ स्टांप दायित्व नकद भुगतान करना होगा। संभवत: यह ₹50 हो सकता है या यह ₹100 भी हो सकता है।
bina notice ke court marriage - 2022 ka naya niyam! |
इस प्रदर्शन के अनुसार, भारत में रहने वाले लोग धर्म से स्वतंत्र होकर विवाह कर सकते हैं। कोर्ट मैरिज की उम्र लड़के की उम्र 21 साल से ज्यादा और युवती की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए लेकिन अब ये नियम बदलने वाला है अब लड़की की भी उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए |
जिन लोगों को कोर्ट मैरिज करनी है। कोर्ट मैरिज करने की चौकस निगाह के तहत, उन्हें अपने स्थान के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में एक आवेदन या पत्र भेजने की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रार इस पत्र में दिए गए सभी आंकड़ों को देखकर इसकी जांच करता है। उस समय रजिस्ट्रार कोर्ट मैरिज के लिए दोनों व्यक्तियों का Support करता है।
बाद में उन्हें रजिस्ट्रार Office में जाना पड़ता है। रजिस्टार ऑफिस में उन्हें अपने सारे डाक्यूमेंट्स दिखाने होते है, जो की बहुत जरुरी होता है। कोर्ट मैरिज में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए। वो निचे मैंने लिख दिया है -
- ID Proof
- आयु प्रमाण पत्र
- Passport size Photo फोटो - 2
- गवाहों की Photograph
कोर्ट मैरिज करने का Application रजिस्ट्रार को आप दे तो देते हैं। लेकिन आपको court marriage mein kitna paisa lagta hai पता नहीं होती है। और इसका फायदा दूसरे लोग उठा लेते हैं। कोर्ट मैरिज करने से पहले आपको सभी जानकारी ले लेनी चाहिए। जैसे की court marriage mein kitna paisa lagta hai | उसमें कोर्ट मैरिज में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए या bina notice ke court marriage आदि।
FAQ
Q1. How can I get court marriage in Delhi?
Ans. To apply for application form duly signed by both husband and wife. Documentary evidence of date of birth of parties (Matriculation Certificate / Passport / Birth Certificate) Minimum age of both parties is 21 years at the time of registration under the Special Marriage Acts.
Q2. How many days does it take for court marriage in India?
Ans. The whole process, starting from giving notice, takes maximum up to 60 days. Provided that no objection comes up within 30 days from the date of publication of the final notice.
Q3. What is the benefit of court marriage?
Ans. A court wedding protects both the man and woman, but specially the woman, in law. While you may go into marriage expecting the best outcome, sometimes things went wrong.
Q4. What is the cost of court marriage in Delhi?
Ans. All have to pay 2600/- INR as a fess of your court marriage in Delhi. No hidden cost will change you regarding this. The age of both (Boy and Girl) doesn't reach minors age. The required age of a boy for doing Tatkal court marriage in Delhi is 21+ and the age of a girl must be 21+(according to new law).
Q5. What is the age of court marriage in India 2022?
Ans. The required age of a boy for doing Tatkal court marriage in Delhi is 21+ and the age of a girl also must be 21+.
इस्पे भी गौर करे | -
- Click Here - Incoming Call History Kaise Nikale - 2022 का सबसे आसान और Latest तरीका |
- Click Here - Android के किसी भी ऐप को Hide करे easily।
आशा करते है कि हमारी आज की पोस्ट 'One Code App Kya Hai' आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends और Family को भी दे, तथा सोशल मीडिया के आइकॉन पर Click कर के यह पोस्ट 'onecode app review' जरूर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सकेगी। हमारी पोस्ट 'onecode app download ' से संबंधित आपके कोई भी suggestion देना है तो आप वह नीचे Comment करके दे सकते है। हम आपकी Suggestion को अमूलयवान समझते है | इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा नीचे Comment कर जरूर बाताए , और आपको कौन से टॉपिक से Releted पोस्ट अच्छा लगता है !, अपना Suggestion जरूर दे | और ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए Social media के आइकॉन पे क्लिक कर के SHARE जरूर करे |
|| धन्यबाद ! ||
आशा करते है कि हमारी आज की पोस्ट 'One Code App Kya Hai' आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends और Family को भी दे, तथा सोशल मीडिया के आइकॉन पर Click कर के यह पोस्ट 'onecode app review' जरूर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सकेगी। हमारी पोस्ट 'onecode app download ' से संबंधित आपके कोई भी suggestion देना है तो आप वह नीचे Comment करके दे सकते है। हम आपकी Suggestion को अमूलयवान समझते है | इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा नीचे Comment कर जरूर बाताए , और आपको कौन से टॉपिक से Releted पोस्ट अच्छा लगता है !, अपना Suggestion जरूर दे | और ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए Social media के आइकॉन पे क्लिक कर के SHARE जरूर करे |
|| धन्यबाद ! ||
2 Comments
Court marriage is a type of marriage that is officiated by a judge or other official instead of a religious leader. This type of marriage is often chosen by couples who are not religious, or who come from different religious backgrounds. Thank you for the valuable blog. It is very helpful. To know more visit: documents required for court marriage
ReplyDeleteThe court of law states that you need to have Divorce mutually followed with the Alimony.
ReplyDeleteNo one can claim the Alimony yearly or again and again. It is the fixed amount given once for lifetime.
Alimony