Bageshwar Dham kahan hai :- हमारे भारत देश में बहुत से प्रशिद्ध धाम हैं जहाँ देशवासी अपनी-अपनी श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए जाते हैं। इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने अपने कष्टों का निवारण प्राप्त करते हैं। इन्ही धामों में से एक है दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार, जिससे लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी रहती है। ये सुप्रसिद्ध धाम भगवान बालाजी ( हनुमान जी ) का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ और मन्नतों के लिए आते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
बागेश्वर धाम सरकार का नाम आपने सुना ही होगा और यह भी जानते होंगे की बागेश्वर धाम में लोग अपनी अर्जी लेकर जाते हैं और किस प्रकार से धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं।
Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur 2023:– बागेश्वर धाम के बारे में पूरी जानकारी |
इस Article के जरिए आप जान सकेंगे कि आप बागेश्वर धाम तक कैसे जा सकते हैं ? बागेश्वर धाम जाने के लिए क्या करना होगा ? साथ ही बागेश्वर धाम सरकार से संबंधित सभी जानकारी आप को यहाँ प्राप्त हो जाएगी।
बागेश्वर धाम बाबा
बागेश्वर धाम की बहुत बड़ी मान्यता है ,जो कि मध्य प्रदेश(MP) के छतरपुर जिले में स्तिथ है। इस पवित्र धाम में आचार्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा यहाँ आये हुए भक्तों की अर्जी को सुनकर उनके जीवन से जुडी अनेको प्रकार की समस्याओं का निवारण किया जाता है।
यहाँ पर भक्तों को अपनी अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले बागेश्वर धाम के काउंटर से टोकन लेना होता है यह टोकन हर महीने किसी एक निश्चित तिथि को वितरित किए जाते हैं। आप भी यदि अपनी अर्जी लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बागेश्वर धाम जाना होगा। या आपको बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं ? जानना है, तो आपको ये Article के लास्ट टॉपिक पढ़ना चाहिए |
यह बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस मंदिर में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है(ऑनलाइन /ऑफलाइन) | अर्जी स्वीकार होने पर ही उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है।
अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको छत्तरपुर(mp) के खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नामक कस्बे से सड़क यात्रा करनी होगी। आपको बागेश्वर धाम पहुँचने के लिए गंज से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी तय करनी होगी। जैसे ही आप सड़क मार्ग पर यात्रा करेंगे आपको लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर गड़ा गाँव नामक स्थान मिलेगा। गड़ा गांव वही स्थान है जहाँ पर आपको हनुमान बालाजी महाराज जी के भव्य मंदिर के दर्शन होंगे। हनुमान बालाजी महाराज जी के इसी मंदिर में महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी द्वारा लोगों की अर्जियां सुनी जाती हैं। और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
बागेश्वर धाम दिव्य दरबार है जहां भक्तो की समस्याओं का समाधान किया जाता है। यह एक पवित्र स्थान है जहाँ पर लाखो की संख्या में लोग आते है। यूट्यूब चैनल ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक आदि के माध्यम से आप बागेश्वर धाम दिव्य दरबार के बारे में जान सकते है।
Highlights of Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
छतरपुर से बागेश्वर धाम कितनी दूर है
अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार जाने में इच्छा रखते हैं तो आप को आगे इस Article में बागेश्वर धाम पहुंचने के बारे में सभी जानकारी दी गई हैं। आप के पास बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) पहुंचने के लिए बहुत से विकल्प है। जैसे की आप अपने साधन से भी दर्शन हेतु पहुंच सकते हैं , इसके अतिरिक्त प्लेन से या फिर ट्रेन से भी बागेश्वर धाम पहुँच सकते हैं।
बागेश्वर धाम छतरपुर जाने का रास्ता
अगर आप स्वयं के वाहन से जाना चाहते हैं तो आप को को सबसे पहले छतरपुर पहुंचना होगा। इससे पहले आपके पास ऑल इंडिया परमिट से जुड़े डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। स्वयं की गाड़ी से छतरपुर जाने से पहले आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को चेक कर लेंना चाहिए। यदि आप पहली बार बागेश्वर मंदिर धाम जा रहे हैं, तो आप इसकी लोकेशन को Google पर ट्रैक करके समझ सकते हैं।
यदि आप Bus से यहाँ जाना चाहते है तो आपको कुछ Bus Booking App की सहायता लेनी चाहिए जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन टिकट बुक करके बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं। या फिर आप चाहे तो Road Ways बस से भी छतरपुर के लिए जा सकते हैं।
बागेश्वर मंदिर धाम जाने के लिए बस अड्डे जाकर मध्य प्रदेश, छत्तरपुर जाने वाली बसों के बारे में अपने शहर के बस अड्डों से पता कर सकते है | आप दिल्ली से छतरपुर के बीच चलने वाली प्राइवेट बसों से सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है, Online बुकिंग App के माध्यम से जैसे - Paytm , Red Bus, AbhiBus, etc.
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता train - दिल्ली से छतरपुर जाने वाली ट्रैन :-
आपको बता दें की आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक का सफर आसानी से ट्रेन से कर सकते हैं क्यूंकि दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए आपको कई सारी ट्रेनें मिल जाएँगी। दिल्ली से बागेश्वर धाम मंदिर तक की यात्रा के लिए आप दिल्ली से Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur जाने के लिए आप भारत की राजधानी दिल्ली से भोपाल चलने वाली ट्रैन के बारे में जानकारी नीचे टेबल में हमने आपको दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से भोपाल,मध्य प्रदेश के बीच चलने वाली ट्रेनों की सूची दी है जो इस प्रकार से है | :-
जैसे ही आप ट्रेन से अपनी यात्रा पूरी कर छतरपुर,मध्य प्रदेश पहुंच जाते हैं आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन से प्राइवेट टैक्सी या बस की सहायता से मंदिर जाना होगा। आपको खुजराहो पन्ना रोड से जाते हुए गंज के गड़ा गांव में रुकना होगा वहां से आपको 3 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी होगी जिसके बाद आप बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे। आप रेलवे के IRCTC के official website पर जाकर भी ट्रैन छतरपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट देख सकेंगे।
छतरपुर बागेश्वर धाम मंदिर जाने के लिए हवाई मार्ग से कैसे जाए ?
आप बागेश्वर धाम मंदिर की यात्रा हवाई मार्ग से भी कर सकते हैं किन्तु इसके लिए आपको छतरपुर जाने वाली फ्लाइट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप हवाई मार्ग से कुछ ही समय में बागेश्वर धाम मंदिर छतरपुर ,मध्य प्रदेश आसानी से पहुंच जायेंगे। आप हवाई मार्ग से बागेश्वर धाम के सबसे नजदीक पड़ने वाले एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
हवाई यात्रा करने से पहले आपको अपने क्षेत्र के एयरपोर्ट से खुजराहो एयरपोर्ट के लिए जाने वाली फ्लाइट के बारे में पता करना होगा। या आप पहले दिल्ली एयरपोर्ट के लिए और उसके बाद दिल्ली से खुजराहो जाने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। खुजराहो एयरपोर्ट से आपको बागेश्वर धाम मंदिर जाने टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।
आप दिल्ली से बागेश्वर धाम छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) बस ,ट्रैन और हवाई यात्रा से जा सकते हैं !
बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा
जैसे ही आप बागेश्वर मंदिर धाम पहुंच जाते हैं और Bageshwar Mandir के दर्शन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टोकन लेना होगा क्यूंकि दर्शन के लिए आपके पास Tokan होना जरुरी है। यह टोकन आप मंदिर के सेवा समिति के कर्मचारी से ले सकेंगें। टोकन लेने के बाद आपको अपना नाम और Mobile Number देना होगा इसके बाद ही आप बागेश्वर मंदिर का दर्शन करने जा सकेंगे।
आप की जानकारी के लिए बता दें कि भक्तों की Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur में ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था होती है। बागेश्वर धाम में कई जगहों पर रैन बसेरा बने हुए हैं, जहाँ श्रद्धालुओं को आसानी से निवास हेतु स्थान प्राप्त हो जाएगा। साथ ही भंडारे का प्रसाद भी सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला है। जो कि सुबह 10 बजे और रात 8 बजे भोजन के रूप में प्रसाद दिया जाता है। इस के अलावा आप को टोकन लेने के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होता है।
यदि आप फिर भी किसी होटल में रुकना चाहें तो आप को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur ) से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजुराहो में होटल मिल जाएंगे। आप वहां अपनी सुविधा के अनुसार ठहर सकते हैं ।
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं
यदि आप भी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur आने के लिए अपनी अर्जी लगाना चाहते है तो आप को इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है कि आप को यदि घर बैठे ही अपनी अर्जी लगानी है तो आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं।
Bageshwar Dham में अर्जी हेतु सबसे पहले एक लाल कपडा लें और इस में नारियल को लपेट दें।
इस दौरान आप को अपनी अर्जी (मनोकामना चीज के लिए अर्जी डाल रहे हैं उस विषय के बारे में ) के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना है।
इस के बाद आप को भगवान बागेश्वर धाम सरकार का एक माला का जाप (ॐ बागेश्वराय नमः करते हुए ) करना है। और आपको नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है।
इस प्रकार Bageshwar Dham में आप की अर्जी डालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप को कुछ चीजों के सेवन से परहेज करना होगा जैसे कि – प्याज, लहसुन, मांस या मदिरा आदि तामसिक चीज.
- अर्जी के चार दिन तक नियमित रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करें और मंत्रों का जाप करें।
- एक बार अर्जी मंजूर होने पर आप को अर्जी के लिए बांधे गए नारियल को Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur ले जाना होगा। यदि ऐसा न कर पाए तो इसे अपने पूजास्थल पर ही रहने दें।
अर्जी स्वीकार हुई या नहीं, कैसे पता करे?
अगर आप भी अपनी अर्जी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के लिए डाल चुके हैं तो आप को यहाँ बताये गए तरीकों से पता चल जाएगा की आप की अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं। इस बारे में महाराज द्वारा बताये गए तरीके के अनुसार यदि –
अर्जी स्वीकार होने पर आप को या आपके परिवार के किसी सदस्य को लगातार दो दिनों तक स्वप्न में भगवान बागेश्वर के बन्दर स्वरुप के दर्शन होंगे। यानी अगर स्वप्न में दो दिनों तक बन्दर दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ होगा की आप की अर्जी स्वीकार कर ली गयी है।
यदि आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो भी आप को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस विधि को फिर से अगले मंगलवार को दोहरा सकते हैं। और ऐसा तब तक कर सकते हैं जबतक आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती।
Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur से जुड़े FAQ :-
Q.1 bageshwar dham baba contact number
Ans. बागेश्वर धाम का टोल फ्री नंबर +919630313211 और +918120592371 है।
Q.2 बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?
Ans. बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को सुबह 10 से 7 में लगता है।
Q.3 बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?
Ans. बागेश्वर धाम सरकार की फीस कितनी है? बागेश्वर धाम सरकार की फीस पूर्णतः निशुल्क है बल्कि आपको वहां पर जाने पर 2 टाइम का भोजन मिलता है , बागेश्वर धाम निशुल्क है
Q.4 बागेश्वर धाम में क्या क्या चमत्कार होते हैं?
Ans. जो रोग दुनिया के किसी भी कोने में ठीक नहीं होता बागेश्वर धाम आश्रम पर उसके ठीक होने की 100% संभावना होती है ।
Q.5 बागेश्वर धाम के गुरु का क्या नाम है?
Ans. Bageshwar Dham Sarkar के गुरु रामभद्राचार्य जी
Thank You
- Also Read :- battle of waterloo | Napoleon
- Also read - President of India | Vice President of India
- Why did Mughals came to India?
- Also Read - Battle of Tarain (Fight b/w Prithviraj & Ghouri)
0 Comments